पांकी के माड़न में संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहित शाहीन परवीन की हुई मौत
पांकी के माड़न में संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहित शाहीन परवीन की हुई मौत, शनिवार शाम की घटना, घटना के बाद महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप.. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हेतु मेदिनीनगर व मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आपको बता दें की लगभग 6 माह पूर्व शाहीन परवीन का माड़न निवासी हसीब अंसारी से हुआ था निकाह
