राष्ट्रीय परशुराम युवावाहिनी निकालेगा आक्रोश मार्चः

राष्ट्रीय परशुराम युवावाहिनी निकालेगा आक्रोश मार्चः
आज दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय परशुराम युवावाहिनी के प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय परशुराम युवावाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने किया, बैठक में राष्ट्रीय परशुराम युवावाहिनी के दर्जनों सक्रिय सदस्य शामिल हुए । अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार सनातन और ब्राह्मण की रक्षा हेतु सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी । हमारा भी यह जबाबदेही बनता है कि वीर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाएं । उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए जो भी व्यक्ति खड़ा है वो हमारा भाई है और ऐसे लोगों पर जो हाथ उठाएगा उसका हाथ काट दिया जाएगा । कल रविवार को दोपहर 3 बजे प्रदेश कार्यालय से एक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा जो चंद्रशेखर आजाद चौक रेड़मा तक जाएगा और फिर वहां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा । बैठक में प्रदेश संरक्षक आशीष भारद्वाज, प्रदेश सचिव आशुतोष पाण्डेय, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ज्ञानेश तिवारी, मार्गदर्शक नवीन तिवारी, विक्रांत त्रिपाठी, दिलीप तिवारी, अमित पाण्डेय, प्रदीप दूबे, गोपाल पाण्डेय, रुपेश तिवारी, श्रीकान्त तिवारी, राजेश चौबे उपस्थित हुए ।