आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में सबानों पहुंचे उपायुक्त;
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में सबानों पहुंचे उपायुक्त
बारीकी से निरीक्षण किए उपायुक्त अबु इमरान
उपायुक्त के पहुंचते हीं ग्रामीणों में बढ़ा उत्साह
सिमरिया : उपायुक्त अबु इमरान सिमरिया प्रखंड के सबानों पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया वहीं द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात कल्याण मंच से उन्होने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। साथ हीं असहाय, गरीब व वृद्ध लोगों के बीच कम्बल का भी वितरण किया। जेएसएलपीएस के सखी दीदीयों के बीच चेक व लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह कार्यक्रम राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है। सभी आम जनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने पंचायतों में होने वाले कार्यक्रम में पहुंच सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले। साथ ही मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिले। मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह के अलावे प्रखण्ड कर्मी शामिल थे ।
