पुलिस ने एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब की बोतल जप्त की
मनिका पुलिस ने एम्बुलेंस से ले जा रहे भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब के खेप बरामद किया ।
बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत दस लाख बताया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सुचना के आधार पर शराब माफियो के विरूद्ध मनिका पुलिस की बड़ी कारवाई।
मनिका: जिले के पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सुचना के आधार पर मनिका पुलिस ने एम्बुलेंस मे ले जा रहे लगभग दस लाख के अनुमानित अंग्रेजी शराब को धर दबोचा। वही ऐंबुलेंस मे शराब ले जा रहे चालक सहित तीन शराब माफियो को भी पकड़ा है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मनिका थाना पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सुचना के आधार गुरूवार की संध्या थानेदार राणा भानुप्रताप सिंह स0अ0नि0धमेंद्र नाथ राय व सशस्त्र बल के साथ एनएच 39 स्थित मटलौंग मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 7:30 बजे लातेहार की ओर मनिका की ओर एम्बुलेंस वाहन आता दिखाई पड़ा।पुलिस द्वारा सड़क पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान से घबराहट एम्बुलेंस चालक वाहन को वापस लातेहार की दिशा मे लेकर भागने लगा। चेकिंग अभियान मे लगे मनिका पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा कर एनएच 39 स्थित दोमुहान पुल के पास एम्बुलेंस चालक सहित उसमे सवार दो अन्य शराब माफियाओ को धर दबोचा। पकड़े गये एम्बुलेंस को जब मनिका पुलिस ने तलाशी ली तो एम्बुलेंस के फर्श व छत पर अलग से बाॅक्स बनाकर रखे गये अंगेजी शराब के खेप देख पुलिस की आंखे खुली की खुली रह गई। उक्त एम्बुलेंस मे रखा अंग्रेजी शराब मे old monk very old vetted xxxRum फोरलेन सेल अरूणाचल प्रदेश 750ml प्लास्टीक का 20 पेटी व अवैध अंग्रेज शराब के पेटी मे 240 बोतल बगैर पेटी के 500 बोतल अंग्रेजी के कुल 740 प्लास्टिक बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित mcdowells No01LlXURY लिखा हुआ 375ml का 450 कांच के बोतल मे भरा अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया। वही मौके पर ही एम्बुलेंस मे सवार (1)मो0अफसर पिता अली अकबर (2) मो0आजाद अंसारी उर्फ फेकुआ पिता महरूम झुन्नू अंसारी व चालक (3)मो0हासिम अंसारी उर्फ खलासी पिता यासिन अंसारी तीनो कांके रोड भीठा गोंदा थाना जिला रांची के रहने वाले है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा एम्बुलेंस मे से भारी मात्रा मे शराब के खेप को पकड़े जाने के बाद शराब माफियो मे हड़कंप मचा हुआ है। वही उक्त छापामारी अभियान मे थानेदार राणा भानुप्रताप सिंह के अलावा पु0अ0नि0राज कुमार तिग्गा स0अ0नि0मिश्रा मांझी मनोज कुमार दुबे धर्मेंद्र नाथ राय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।
