बैंकर पेंशनर मीट आयोजन में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदसस्यों ने भी हिस्सा लिया : पूर्व सैनिक सेवा परिषद,

बैंकर पेंशनर मीट आयोजन में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदसस्यों ने भी हिस्सा लिया : पूर्व सैनिक सेवा परिषद,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित बैंकर पेंशनर मीट, जो जयश्री होटल में आयोजित किया गया, में पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर स्वयं उपस्थित थे। मीट में बैंकिंग स्कैम और फ्राउड तथा उस से बचने के उपाय बताए गए। बैठक में मेदनी नगर में स्थित स्टेट बैंक के विभिन्न ब्रांच के चीफ मैनेजर और अधिकारयों की भी मार्ग दर्शन भी प्राप्त हुआ।
इस बैठक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व अध्यक्ष गयानंद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, महा सचिव दिनेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू सिंह, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, सम्मानित सैनिक सदस्य कृष्णा सिंह, त्रिपुरारी प्रसाद, रफीक अंसारी, जवाहर शुक्ला, मन्नी शंकर तिवारी, सुधीर चौबे, ओम प्रकाश दुबे, रमन श्रीवास्तव, इत्यादि की सहभागिता रही।