अलग-अलग हादसों में युवक, अध्यापक और लाइनमैन की मौत ;

अलग-अलग हादसों में युवक, अध्यापक और लाइनमैन की मौत
यूपी में तीन अलग-अलग हादसों में अध्यापक, युवक और लाइनमैन की मौत हो गई. मंगलवार सुबह शहर कोतवाली के क्षेत्र में नजीबाबाद रोड पर रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई. उधर, चांदपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर में अध्यापक की मौत हो गई.
परिजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा कि बाइक सवार युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. शहर कोतवाली के गांव आदमपुर निवासी अभिषेक पुत्र जितेंद्र अपनी चचेरी बहन सलोनी पुत्री रंजीत के साथ बाइक से जा रहा था, तभी सेंट मैरी के पास श्री हॉस्पिटल के सामने रोडवेज ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अभिषेक की मौत हो गई. वहीं सलोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सलोनी को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया