80 वर्षीय वृद्ध को पार्क में कुत्ता टहलाते समय बच्चों ने किया हमला, अस्पताल में हुई मौत

ब्रिटेन के लीसेस्टरशायर में कुत्ता टहलाने गए एक 80 साल के वृद्ध पर बच्चों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि हमला करने वाले बच्चों ने वृद्ध के गर्दन पर लात से हमला किया और रीढ़ की हट्टी पर चोट पहुंचाए, जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई. लीसेस्टरशायर पुलिस ने संदेह के आधार पर 14 वर्षीय एक लड़के और एक लड़की, 12 वर्षीय एक लड़के और दो लड़कियों को हिरासत में लिया था, इसमें से 14 वर्षीय लड़का अभी भी पुलिस हिरासत में है अन्य चार को पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया है और जांच में जुट गई है.
मिरर की रिपोर्ट में बताया गया है कि भीम सेन कोहली नाम के 80 वर्षीय व्यक्ति शाम करीब साढ़े छह बजे ब्राउनस्टोन टाउन के फ्रैंकलिन पार्क में अपने कुत्ते को टहलाने गए थे, इसी दौरान पार्क के गेट पर उनपर बच्चों के समूह ने हमला बोल दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये बच्चे काफी दुष्ट प्रकृति के थे, इसके पहले वृद्ध पर थूक चुके थे. इस घटना के बारे में भी पुलिस को सूचना दी गई थी. इस हमले के बाद सूचना पर आपातकालीन सेवा के पहुंचने से पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई.