75 में गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई l …अनीता देवी,

75 में गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई l
अनीता देवी,
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उपाध्यक्ष, जिला परिषद, लातेहार अनीता देवी ने जिले वासियों को गणतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है l बालूमाथ जिला परिषद बस स्टैंड में झंडोतोलन के बाद उन्होंने बताया गया कि आज का दिन आजादी के लिए समर्पित वीर शहीदों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है l आज के दिन हमारा देश गणतंत्र बना था l हमने अपना संविधान लागू किया था और संविधान में व्यक्ति की गरिमा राष्ट्र के एकता और अखंडता की बात कही थी l आज का दिन हमें संविधान में बताए गए आदर्शों पर चलने हेतु संकल्प लेने का दिन है l आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि हम सबों को अपने कार्यों, कर्मों के द्वारा देश को आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए l राष्ट्रहित में कार्य करने की आवश्यकता है l