7 अक्टूबर के हमले को फिर दोहराएगा हमास”, आंतकियों ने इजरायल को सबक सिखाने की खाई कसम

0

जरायल ने भले ही गाजा पर मिसाइलों और बमों की बारिश करके उसे पूरी तरह तबाह कर दिया हो और हमास के दर्जन भर से अधिक कमांडरों समेत 1000 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया हो, मगर इसके बावजूद हमास का हौसला नहीं टूटा है।

हमास के एक टॉप लीडर ने इजरायल पर फिर 7 अक्टूबर जैसे हमले को दोहराने की धमकी दी है। इजरायल-हमास युद्ध के 1 माह पूरे होने से पहले ही हमास के एक टॉप लीडर ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ी धमकी दी है।

हमास ने कसम खाकर कहा है कि वह 7 अक्टूबर जैसा हमला इजरायल पर फिर दोहराएगा। आतंकी ने कहा कि यदि मौका मिला तो हमास इजरायल पर इसी तरह के हमले को एक नहीं, बल्कि कई हमले करेगा, जब तक कि इजरायल का खात्मा नहीं हो जाता। इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हमास पॉलिटिकल ब्यूरो के लीडर गाजी हमद ने एक लेबनानी टेलीविजन चैनल एलबीसी को दिए इंटरव्यू में यह प्रतिशोध की प्रतिज्ञा की, जिसे बाद में बुधवार को मिडिल ईस्ट एशिया के रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अनुवाद करने के बाद प्रकाशित किया। हमास आतंकियों ने कहा कि इजरायल का पूरी तरह खात्मा नहीं हो जाने तक 7 अक्टूबर जैसे हमले को हमास दोहराता रहेगा।

हमास ने इजरायल के लिए कही ये कड़वी बातें
हमास ने कहा कि इजरायल एक ऐसा देश है, जिसके लिए हमारी जमीन पर कोई जगह नहीं है। हमें यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि इसने हमारे अरब और इस्लामिक देशों सुरक्षा, सैन्य और राजनीतिक तबाही मचाई है। इसलिए हमें इसे खत्म करना होगा। हमास ने कहा कि इजरायल का अस्तित्व ही अतार्किक है। इस लिए इसे पूरे फिलिस्तीनी भूमि से मिटा दिया जाना चाहिए। हमास यह शब्द वेस्ट बैंक, गाजा और इजरायल को छोड़कर गोलन हाइट्स को संदर्भित करने के लिए करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *