
रोड की हालत जर्जर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से की मांग___ मुखिया धर्मेंद्र चौधरी
बिश्रामपुर संवाददाता, (पलामू) बिश्रामपुर प्रखंड स्थित लालगढ पंचायत मुखिया धर्मेंद्र चौधरी जनता हित में रोड बनाने की मांग की है उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया लालगढ़ स्टेशन से होकर पजरी खुर्द तक का कची रोड अत्यंत ही जर्जर हालत में है यह रोड की अगर बात करें तो कम समय में लोग आसानी से अपना गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सुलभ होती है यह रोड से होते हुए सेमरी ब्रह्ममोरिया मोड मेन रोड लोग जाकर पकड लेते है पर इसका ख्याल करने वाला कोई नहीं कई बार हमने धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया जिला प्रशासन को भी संज्ञान में दिया पर अभी तक इसका कोई निवारण नहीं हो पाया है यह रोड से रात्रि के समय में भी जो ट्रेन से लालगढ़ स्टेशन पर माताएं बहने उतरती हैं उन्हें भी यह रोड से होकर गुजरना पड़ता है काफी गड्ढा होने के कारण दोपहिया वाहन या पैदल गुजरना भी काफी दुर्लभ होता है इस रोड की चिंता जताते हुए श्री चौधरी ने जल्द से जल्द अच्छी सड़क बनाने की मांग की है