आज दिनांक 21 दिसंबर अपराह्न 3 बजे जलेस रांची की ऑनलाइन बैठक कुमार बृजेंद्र और डॉक्टर किरण जी की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जलेस सचिव ने दिल्ली में 14 दिसंबर को केंद्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को जलेस का स्थापना दिवस एवं 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस मनाया जाएगा. तथा जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक सदस्यता नवीकरण कराया जाएगा . जनवरी 26 से वार्षिक शुल्क ₹30/- होगा. आम सहमति से निर्णय लिया गया कि
23 दिसंबर को ऑड्रे हाउस में जन जातीय महोत्सव में जलेस रांची का बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी डॉ आलम आरा और सुकेशी कर्मकार को दी गई. 2. संयोजकों ( 2)से आग्रह है कविता पाठ करने वालों की सूची 22 दिसंबर तक ग्रुप में शेयर कर दी जाय.
केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार राज्य परिषद की प्रस्तावित बैठक में रांची ज़िला के राज्य परिषद के सदस्य अवश्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
जनवरी 26 से सदस्यता अभियान चलाए जाने का प्रयास किया जाएगा. बैठक को अपराजिता मिश्रा, डॉ अशरफ अली, डॉ शांति खलको, रवि कुमार, फ़िरदौस जहां, आलम आरा,नाहिद साहेबा, सुधीर पाल,कुमार बृजेंद्र,डॉ किरण आदि ने अपने विचार रखे . बैठक का संचालन एम जेड खान ने किया. बैठक में सैयद उजैर अहमद,सुधीर साहू, समीउल्लाह खान, कलाम खान भी उपस्थित थे. एम जेड खान सचिव जलेस, रांची