6 वार्ड सदस्यों ने मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा मनमानी तरीके से सरकारी राशि बंदर बाट किए जाने का लगाया आरोप
मेराल प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर खोरीडीह पंचायत के उपमुखिया रितु तिवारी के साथ 6 वार्ड सदस्यों ने मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा मनमानी तरीके से सरकारी राशि के बंदर बांट किए जाने का लिखित आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मुखिया मेनू देवी एवं पंचायत सचिव द्वारा मनमानी ढंग से योजना का चयन करने के साथ योजना कि स्वीकृति करने एवं अवैध ढंग से रुपए उगाही करने का भी लिखित आरोप लगाया गया है।इसे लेकर उपमुखिया के अलावा वार्ड सदस्य रुही बीबी, लालती देवी, पम्मी देवी, उर्मिला देवी, सुनिता देवी, स्वेता देवी ने लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत को देकर उक्त दोनों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि 15वें वित मद से जल मीनार मरम्मती के नाम पर 10 से 20 हजार रुपए खर्च करके उसके बदले 260000 निकालकर आपस में बंदर बांट कर लिया गया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मुखिया एवं पंचायत सचिव कार्यकारिणी की बैठक में वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए पारीत योजनाओं का स्वीकृति नहीं करके,बल्कि अपने मन से दुसरे योजना का स्वीकृति करते हैं। वार्ड सदस्य एवं उप मुखिया ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर वीडियो सतीश भगत ने बताया कि उप मुखिया वार्ड सदस्यों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। उक्त मामले को लेकर मुखिया पंचायत सचिव वार्ड सदस्य सहित दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
