5 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने अफ़ीम की बड़ी खेप किया बरामद किया है । लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गठित किया गया टीम का नेतृत्व एसडीपीओ अरविंद कुमार ने चंदवा थाना पुलिस दल – बल के साथ चंदवा थाना के सुभाष चौक पर सर्च अभियान के दौरान छापेमारी कर एक लगभग 5 किलो 657 ग्राम अफ़ीम बरामद किया है । वही पुलिस ने इस अफीम के तस्कर राजकुमार उरांव को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अफीम तस्कर जो चतरा जिले के लावालौंग का रहने वाला है । ज्ञात हो कि गिरफ्तार अफीम तस्कर चतरा से बस में सवार होकर राँची की तरफ जा रहा था तभी पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर अफीम के तस्कर के साथ 5 किलो 567 ग्राम काले रंग के प्लास्टिक में बांधकर रखा था पुलिस ने बरामद कर लिया है । वही एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी कर अफीम के तस्कर राजकुमार उरांव और अफीम को बरामद किया गया है पुलिस की लगातार अफीम तस्कर के विरुद्ध छापेमारी के साथ साथ अफीम की खेती को भी नष्ट किया जाता रहा है और पुलिस आगे भी अभियान जारी रहेगा ।