डी.ए.वी. लीलावचन पब्लिक स्कूल, लातदाग में 200 पौधों का रोपण
मेराल प्रखंड के लातदाग गांव स्थित डी.ए.वी. लीलावचन पब्लिक स्कूल के परिसर में बुधवार को 200 पौधारोपण किया गया। जिसमें बरगद, पीपल,पाकड़,महोगनी,लालचंदन,उजलचंदन, गोल्ड मोहर आदि शामिल है। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि पेड़ लगाने से पर्यावरण और मानव जीवन को कई लाभ होते हैं पेड़ों से हमें शुद्ध हवा मिलती है, जलवायु को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। मिट्टी का कटाव रुकता है और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान होता है। पेड़ से फल, फूल, और लकड़ी जैसे उपयोगी संसाधन भी हैं। पौधा लगाओ कार्यक्रम में स्कूल निदेशक सहित सभी छात्र-छात्राएं अपने मां के नाम एक पौधा लगाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार कोषाध्यक्ष पारसनाथ विश्वकर्मा शिक्षक, शिक्षिकाएं, शमा परवीन,रिजवान अंसारी, सुफिया नाहिद, नागेंद्र प्रसाद ठाकुर ,अनिता कुमारी , बसंत यादव विद्यालय के कर्मचारी बलराम शाह, कौशल कुमार,अंकित कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्राएं शामिल थे।
