बी. डी. एम. इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। चैनपुर प्रखंड अंतर्गत चेड़ाबार स्थित भुवनेश्वर दुबे मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार दुबे प्रेम सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष अवधेश पांडे, श्रृंखला दुबे आदि लोगों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया।इसके बाद विद्यालय परिवार के द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत नाट्य कला प्रस्तुत किया गया , तथा क्विज प्रतियोगिता एवं खेलकूद का भी आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । इस मौके पर भाजपा पलामू के भीष्म पितामह सह वरिष्ठ नेता श्यामनारायण दूबे ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इतनी अच्छी शिक्षा व्यवस्था देना गागर में सागर भरने का काम कर रहा है तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस तरह के आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया और भविष्य में विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की शुभकामना दिया । विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार दुबे ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत तथा नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कर अभिभावकों का मन मोह लिया। तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए पटना के प्रसिद्ध जादूगर विक्रम सम्राट का भी कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम में प्राचार्य विवेक त्रिपाठी, अखिलेश्वर दुबे, दिनेश दुबे, रतन पांडेय, विभाकर नारायण पांडे, रामलव चौरसिया, युवा समाजसेवी विवेक सिंह, एवं राष्ट्रीय परशुराम युवावाहिनी के जिलाध्यक्ष विकास दुबे तथा विद्यालय की शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं तथा काफी संख्या में मौजूद थे।
