40 साल पुराना पुल गिरा, मचा हड़कंप

कर्नाटक में कारवार और गोवा को जोड़ने वाला लगभग 40 साल पुराना पुल आधी रात के आसपास ढह गया। इस पुल के बगल में एक नया पुल बनाया गया है और इस नए पुल की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।
पुराने पुल पर यातायात चल रहा था। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
काली नदी पर बना ये पुल ढह गया है और ये हादसा रात करीब 1.30 बजे हुआ। काली नदी पर बना यह पुल कारवार शहर के पास है। यह पुल 1983 में बनाया गया था। इस पुल के पास सदाशिवगढ़ किला एक प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण है। इस पुल के ढहने से यातायात पर कुछ असर पड़ेगा। सारा ट्रैफिक नये पुल से डायवर्ट कर दिया गया है।
एसडीआरएफ की एक टीम भेजी गई है और जांच की जाएगी कि नए पुल को कोई खतरा तो नहीं है। ऐसी संभावना है कि पुराने पुल के अवशेष नये पुल में पानी के बहाव के साथ फंस जायेंगे। इससे नये पुल को भी खतरा पैदा होने की आशंका है।
एनएचएआई आज इस नए पुल पर रिपोर्ट देने जा रही है। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।