अनुसूचित जाति हंडिया समाज के सैकड़ो लोगों से सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह बीजेपी नेता जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए,

गिरिडीह विधानसभा नगर मंडल अंतर्गत गदी मोहल्ला, तीन कोनिया में अनुसूचित जाति हंडिया समाज के सैकड़ो लोगों से सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह बीजेपी नेता जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए, इस क्रम में इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की नगर के बीच में तीनकोनिया घनी बस्ती में हंडिया समाज के लगभग सतर परिवार किसी तरह से गुजर बसर कर रहे हैं जिन्हें नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास नहीं मिल पाया है ,साथ में कई लोगों के राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं तथा गली में निर्मित पीसीसी रास्ता जर्जर अवस्था में हो गया है जनसंपर्क करते हुए उक्त मोहल्ले में बैठक की गई जिसमें आकाश हाड़ी ,रंजीत हाड़ी सहित नगर निगम में कार्य करने वाले कई अनुबंध कर्मियों द्वारा अपनी जन समस्याओं से अवगत कराया गया , प्राथमिकता के तौर पर पीसीसी गली का निर्माण एवं अन्य संबंधित समस्याओं के विषय में आवेदन प्राप्त कर नगर निगम के पदाधिकारी से संपर्क करते हुए समस्या के निदान का प्रयास किया जाएगा , मोहल्ले में रहने वाले सभी लोग नगर निगम में अनुबंध कर्मी है , यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में राशन मिल रहे हैं तथा कई लोगों को आयुष्मान कार्ड भी बने हैं उनके द्वारा बताया गया की झारखंड सरकार का कोई भी व्यक्ति इस कॉलोनी में जन समस्याओं से अवगत होने के लिए कभी नहीं आते हैं उन्हें बताया गया की हेमंत सरकार विगत 2019 विधानसभा चुनाव में झूठे वादे के साथ सरकार में आयी ,आगामी विधानसभा चुनाव में उनके झूठे वादे में न फंसकर झारखंड में भाजपा की सरकार बनाते हुए डबल इंजन की सरकार बनाया जाए झारखंड एवं गरीबों का विकास प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है साथ में भाजपा के अमित पासवान ,शशि सिंह, महावीर हाड़ी ,रंजीत हाड़ी ,सोनू हाडी, दुर्गा हाडी, विकी हाड़ी ,राजू हाड़ी सहित सैकड़ो पुरुष, महिलाएं एवं युवक थे,