26 जनवरी को लेकर महुआडांड़ प्रखंड सभागार में बैठक संपन्न
26 जनवरी को लेकर महुआडांड़ प्रखंड सभागार में बैठक संपन्न*
महुआडांड़ प्रखंड सभागार में 26 जनवरी को लेकर के शांति समुदाय की बैठक संपन्न हुई जिसमें 26 जनवरी मनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए वहीं झंडोतोलन का भी समय निर्धारित किया गया
इस बैठक की अध्यक्षता महुआडांड़ एस डी ओ विपिन कुमार दुबे के द्वारा किया गया
वही 26 जनवरी को लेकर चेकिंग अभियान भी तेज करने का निर्णय लिया गया एव 26 जनवरी के बाद भी चेकिंग अभियान जारी रखने की बात कही गयी 18 साल के कम उम्र के जो भी बाइकर्स हैं उनके उपर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी खासकर वैसे बाइक चालक जो गाड़ी लहराते हुए चलते हैं वैसे बाइक चालक का डीएल रद्द और चलान करने की बात कही गयी 26 जनवरी को लेकर के साफ-सफाई लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है
वही अतिक्रमण को लेकर भी प्रशासन की कड़ी नजर है वैसे अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन जल्द ही कड़ी कड़ी कार्रवाई करेगी जो भी दुकानदार रोड किनारे अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं वे स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा ले अन्यथा पुलिस प्रशासन जब अतिक्रमण हटाएगी तो हटाने में जो खर्चा होगा उसका पैसा घर मालिक या जो भी दुकानदार अतिक्रमण किये रहेंगे उनसे वसूला जाएगा
वही गंदगी को लेकर के भी एवं रोड में जो घरों का पानी बह रहा है उसको भी लेकर के बड़ी बात कही गई है वसे घर मालिक या तो अपने घरों के सामने सोखता गढ्ढा बनवा ले और घरों का गंदा पानी रोड में बहाने से बचे अन्यथा उन लोगों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी
मौके पर महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे प्रखंड विकास पदाधिकारी उमरेन डांग जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर प्रखंड उप प्रमुख अभय मिंस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस्तखार अहमद कांग्रेस के युवा नेता अजीत पाल कुजूर एवं प्रखंड के गणमान्य लोग साथ ही प्रखंड के मिडिया बंधु उपस्थित रहे
