225 सहायक अध्यापकों ने सम्मान समारोह आयोजित कर विधायक को किया सम्मानित

225 सहायक अध्यापकों ने सम्मान समारोह आयोजित कर विधायक को किया सम्मानित
गिरिडीह जिले के 225 सहायक अध्यापकों की सेवा वापसी की खुशी में गिरिडीह के ऐतिहासिक झण्डा मैदान में
एक सम्मान समारोह आयोजित कर सदर विधायक माननीय श्री सुदीव्य कुमार सोनू को दिल से आभार प्रकट करते हुए हृदय से बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
विदित हो कि पुर्व में जिले के 225 पारा शिक्षकों की विभिन्न यूनिवर्सिटियों को अवैध करार देते हुए उन्हें विभागीय पत्र के आलोक में सेवा से हटाने का फरमान जारी किया गया था।
परंतु एक लम्बे संघर्ष और अथक प्रयासों के बदौलत जिला अध्यक्ष नारायण महतों एवं जिला महासचिव सुखदेव हाजरा के द्वारा माननीय गिरिडीह के लोकप्रिय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के पहल पर इस मसले को राज्य परियोजना निदेशक व शिक्षा सचिव के मेहरबानी से निष्पादित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए इतने बड़े परिवार को बिखरने से बचाया गया।
साथ ही जिस उम्मीद और विश्वास के साथ 225 सहायक अध्यापकों की सेवा वापसी का सराहनीय कदम उठाए , उनके मुरझाए चेहरे पर खुशियां लौटी है।
उसी तरह आप सभी काफी जुनून और काबिलियत के साथ बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे।जिला अध्यक्ष नारायण महतों एवं जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि सत्यता की बुनियाद और संघर्षों के ताकत से तथा विधायक जी के काफी मशक्कत और अथक प्रयास का परिणाम है कि आज इन 225 सहायक अध्यापकों के चेहरों पर खुशियां लौटी है।
इसके लिए माननीय विधायक जी, शिक्षा सचिव परियोजना निदेशक सहित गिरिडीह के उपायुक्त धन्यवाद के पात्र हैं।
सम्मान समारोह में शामिल तमाम सहायक अध्यापकों ने माननीय विधायक जी से इन मसलों के निष्पादन के बाद 62 हजार सहायक अध्यापकों को मूल रूप से वेतनमान की प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग भी की।
इस पर माननीय विधायक जी ने हर संभव प्रयास का विश्वास दिलाया साथ ही वेतनमान की जटिल समस्या को लेकर जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे और आप सभी सहायक अध्यापकों के हित में वेतनमान का पट खुलेगा।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नारायण महतों एवं संचालन जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने किया।
इसके अलावा समारोह में गिरिडीह प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार, सचिव मनोज कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी बक्शी रमेश, महिला मोर्चा की अध्यक्षा गीता राज, जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक कुमार, डुमरी के बालेश्वर महतों, गांवा प्रखण्ड के आलोक कुमार अकेला, तीसरी, देवरी, बेंगाबाद , गांडेय,बिरनी, पीरटांड़, सरिया, राजधनवार के सभी 225 में सीमा दास, बालकृष्ण मंडल, टेरेसा मरांडी मुस्लिम अंसारी, मुख्तार अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।