27 नवंबर को राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कार्यक्रम पांकी में, तैयारी जोरों पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू पांकी प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 27 नवंबर को बैठक करेंगे एवं इसके पश्चात ग्राम सभा को भी संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। शुक्रवार की दोपहर पांकी पूर्वी जिला परिषद के आवास पर समाजसेवी सह धीरज प्रसाद साहू के समर्थक मुकेश सिंह चंदेल प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद उप प्रमुख अमित कुमार चौहान ,कांग्रेस पार्टी के महासचिव आफताब आलम, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष इनामुल आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का विशेष कार्यक्रम 27 नवंबर को पांकी में होने जा रहा है जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है फिलहाल पूरे प्रखंड के कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर संपर्क किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में प्रखंड ही नहीं बल्कि विधानसभा स्तर के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई जनप्रतिनिधि समेत रईस अंसारी कैलाश प्रसाद जनप्रतिनिधि मदन भुईया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
27 नवंबर को राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कार्यक्रम पांकी में, तैयारी जोरों पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू...
