20 वी जूनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में पलामू के रिशु सिंह ने जीता कांस्य पदक
20 वी जूनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में पलामू के रिशु सिंह ने जीता कांस्य पदक।
संवाद : नामकुम ग्रीन वॉल स्टेडियम में 20 वी जूनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पलामू जिला से 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें नवावडीह कला, बिश्रामपुर प्रखंड के निवासी रामनाथ सिंह का पुत्र रिशु सिंह ने कांस्य पदक जीता। जीत के पश्चात पलामू वूशु संघ के अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने रिशु को बधाई दी । मौके पर वूशु संघ सचिव सुमित बर्मन ने कहा की रिशु पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गया था और पहली बार में ही उसने शानदार जीत हासिल किया। रिशु बिश्रामपुर के परफेक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी में वूशु खेल का तैयारी करता है। जिसका निर्देशक डॉक्टर आजू सिद्दीकी है। यह सभी खिलाड़ी दिनांक 21मई को टीम मैनेजर विकाश कुमार के साथ रवाना हुए थे।
