16 से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे विस्थापित
16 से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे विस्थापित
बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड कोलियरी में नौकरी मुआवजा की मांग को लेकर 16 अक्टूबर से विस्थापित चक्का जाम करेंगे ।इस संबंध में अर्जुन राम ने परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि सीसीएल खुले हुए 30 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिना नौकरी मुआवजा दिए माल ढुलाई किया जा रहा है ।सर्वे का काम भी सही ढंग से नहीं किया गया है ।जिससे हम लोग बेघर होने के साथ-साथ हम लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है ।जमीन पर जबरन रास्ता बनाकर अवैध ढंग से माल ढुलाई एवं अन्य कार्य किया जा रहा है ।हम लोग गरीब किसान एवं दलित परिवार से आते हैं ।शुरुआती दौर में कुछ समय तक फसल मुआवजा दिया गया था लेकिन लगभग 20 वर्ष से वह भी बंद कर दिया गया है ।2021 सर्वे के अनुसार कुछ लोगों का घर मुआवजा छः लाख के जगह पर 3 लाख का भुगतान किया गया है जो छल है । उन्होंने उपरोक्त मामले पर परियोजना पदाधिकारी से पहल करते हुए 15 अक्टूबर तक मामले का निपटारा करने की अपील किया ।और कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो 16 अक्टूबर से वे लोग बाध्य होकर चक्का जाम करेंगे । वहीं इस आवेदन की प्रतिलिपि लातेहार उपायुक्त,अंचलाधिकारी बालूमाथ,जीएम राजहरा एरिया,एसडीओ लातेहार,थाना प्रभारी बालूमाथ को भी दी गई है ।मौके पर कद्दावर विस्थापित नेता दिलमणि यादव ने सीसीएल प्रबंधन पर विस्थापितों को ठगने का आरोप लगाया ।कहा सीसीएल प्रबंधन द्वारा अब तक विस्थापितों को पुनर्वास अस्पताल स्कूल सहित कोई सुविधा नहीं मिल रही है । हम लोग मजबूर होकर आंदोलन को बाध्य हुए है ।
