12वीं आर्ट्स में 98.4% अंक लाकर श्वेता बनी रांची टॉपर ,IAS बनकर देश सेवा करना चाहती है श्वेता

0

रांची. सीबीएसई 12वीं के नतीजे आ गए हैं. इसमें झारखंड की राजधानी रांची की श्वेता कुमारी आर्ट्स स्ट्रीम से जिला टॉपर बनी हैं. उन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है. रिजल्ट देखकर श्वेता ने बताया मेरे लिए ये सरप्राइज से कम नहीं था. हालांकि, मेहनत लगातार की थी. लेकिन पूरे रांची में टॉप करूंगी, यह कभी नहीं सोचा था. मैं अपनी यह सफलता माता-पिता और टीचर को समर्पित करती हूं.

श्वेता ने रिजल्ट आने के बाद लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पूरे 2 साल लगातार मैंने कंसिस्टेंसी के साथ पढ़ाई की. हर दिन चार से पांच घंटे की पढ़ाई करती थी, एक दिन भी नागा नहीं किया. अपने गोल को लेकर मेरा कमिटमेंट एकदम क्लियर था.

श्वेता ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं. आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने आर्ट्स लिया था, ताकि सिविल सर्विस की तैयारी में आसानी हो. उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता ने कभी मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं दिया. तैयारी के दौरान मैंने कभी भी कोई भी डाउट नहीं छोड़ा. बल्कि जो भी टॉपिक उठाया उसका कंसेप्ट और हर एंगल का गहनता से अध्ययन किया. अधिक पढ़ने से अच्छा है- थोड़ा पढ़ो लेकिन शानदार पढ़ो.

श्वेता ने बताया कि हार्ड वर्क का कोई विकल्प नहीं होता. मेहनत करना ही पड़ेगा. हर दिन कम से कम 4 से 5 घंटे फोकस होकर पढ़ना होगा. मैंने पूरे साल नियमित पढ़ाई की, इसलिए एग्जाम के समय मुझे 15- 16 घंटे पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ी. उस समय भी मैं चार-पांच घंटे पढ़कर ही जाती थी. कंसिस्टेंसी, हार्ड वर्क, डिसिप्लिन व एकाग्रता और कमिटमेंट, जब यह 5 चीजें मिलती हैं तो सफलता निश्चित होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *