1. डंडई रोड लखेया मेराल के छात्रों का नेतरहाट-सुगाबांध शैक्षणिक भ्रमण
द इंडियन पब्लिक स्कूल डंडई रोड लखेया मेराल के छात्र-छात्राएं शनिवार को नेतरहाट, सुगाबांध वॉटरफॉल के शैक्षणिक भ्रमण पर गए।इस संबंध में विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ पहाड़ों की रानी नेतरहाट तथा सुगा बांध वॉटरफॉल आदि जगहों पर भ्रमण के लिए छात्रों को भेजा गया है। समय-समय पर विद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण ले जाया जाता है। शैक्षणिक भ्रमण करने से मानसिक तथा शारीरिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास होता है कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि भ्रमण पर आए बच्चों को नेतरहाट के आवासीय विद्यालय सहित यहां के कई प्रमुख जागो पर भ्रमण कराया गया तथा यहां की भौगोलिक चीजों के बारे में बताया गया। शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वालों में विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार शिक्षक बबलू पांडेय, विकाश कुमार ठाकुर, हरिओम ,सुमन देवी दीप्ति कुमारी अर्पणा कुमारी शगुप्ता कुमारी छात्र-छात्राओं में ऋषि कुमार, कारूं, अर्चना, दिव्या अन्यया, आयुष, दिव्या, सत्यम ,शशिकांत, शिबू ,भैरव कुमार आदि लोग शामिल थे।

